बरेली: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गो तस्कर को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में हो रही गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। तीसरे दिन भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताते चलें गो तस्करों की धड़पकड़ के लिए पुलिस सक्रिय हो चुकी है।

तीसरे दिन इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया केसरपुर रोड पर चेकिंग के दौरान गोकशी करने वालों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की जबावी कार्यवाही में पुलिस की गोली गोकशी करने वाले के पैर में लगी। इस दौरान एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया गो तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। गो तस्करों की धड़पकड़ के लिए पुलिस लगातार लगी हुई है। 

ये भी पढे़ं- बरेली : MJP Rohilkhand University के 48वें स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राएं सम्मानित

 

 

संबंधित समाचार