नैनीताल/भीमतालः नैनी झील और भीमताल झील में उतराते मिले शव

नैनीताल/भीमतालः नैनी झील और भीमताल झील में उतराते मिले शव

नैनीताल/भीमताल, अमृत विचार। नैनीताल और भीमताल की झीलों में दो युवकों के शव उतराते हुए मिले हैं। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

नैनीताल में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे माल रोड पर चन्नी राजा होटल के समीप नाव चालकों ने झील में एक शव उतराता हुआ देखा। तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोग नाव की मदद से शव को झील के किनारे तक ले आए।

पुलिस ने चिकित्सकों की पुष्टि के बाद शव को मोर्चरी में रखवा कर लोगों से पूछताछ की। शव की पहचान नैनीताल कैंट क्षेत्र निवासी विकास कुमार (25) पुत्र सुरेश के रूप में हुई।
विकास तल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्य करता था।

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि विकास के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। शव अधिक पुराना प्रतीत नहीं हो रहा है। शव के मुंह से अभी भी पानी निकल रहा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मालूम हो रहा है। इस मौके पर कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। 
 
उधर, भीमताल झील में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह राहगीरों को झील में शव उतराता हुआ दिखा। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाव की मदद से शव को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष विमल मिश्र ने बताया कि युवक की उम्र करीब 40 वर्ष होगी। शव कुछ दिन पुराना और शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। शव की शिनाख्त की जा रही है।

ताजा समाचार

बदायूं: गर्मी में मच्छरों के आतंक से परेशान लोग, बीमारियों का बढ़ा डर
वक्फ संशोधन विधेयक को संसद की मंजूरी, अमित शाह बोले- खत्म होगा वर्षों से जारी अन्याय
Kanpur में पुलिस टीम पर FIR: मालखाने में बंद तमंचे से दिखा दी फायरिंग, मुठभेड़ की कहानी कोर्ट में साबित हुई झूठी, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख से मुलाकात की, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
पीलीभीत: ज्यादा गन्ना बोने के आसान उपाय, इस तकनीक से करें बुवाई 
Chitrakoot: खनन के गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, बोले- अवैध रूप से बनाया गया था गड्ढा