पीलीभीत: बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर...बोनट पर गिरे तो और बढ़ा दी स्पीड, मौत 

बरेली हाईवे पर असम पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ हादसा, मचा कोहराम

पीलीभीत: बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर...बोनट पर गिरे तो और बढ़ा दी स्पीड, मौत 

पीलीभीत, अमृत विचार। काम निपटाकर घर के लिए निकले श्रमिक का परिवार वाले इंतजार करते रहे। वहीं, बरेली रोड पर पैदल जा रहे श्रमिक की तेज रफ्तार से वाहन दौड़ा रहे कार सवार ने जान ले ली। टक्कर मारने के बाद जब बुजुर्ग बोनट पर गिरा तो भी कार रोकने के बजाए काफी दूर तक दौड़ाता रहा। उसके बाद आसानी से कार समेत फरार हो गया। सुनगढ़ी पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।    

शहर के मोहल्ला मदीनाशाह के निवासी 50 वर्षीय हनीफ पुत्र अनवर ट्रक की बॉडी बनाने वाले एक व्यापारी की दुकान पर काम करते थे। वह रोज की तरह रविवार सुबह करीब नौ बजे घर से काम पर चले गए। उसके बाद रात काम खत्म होने पर पैदल घर के लिए निकले। बरेली हाईवे पर कुछ दूर पहुंचे ही थे कि हादसे का शिकार हो गए। बरेली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। 

बताते हैं कि टक्कर लगते ही वह कार के बोनट पर गिर गए और उसके बाद भी चालक ने कार रोकने की सुध नहीं ली बल्कि बचने के लिए स्पीड और तेज कर दी। कुछ दूर घसीटते हुए ले गया और फिर कार समेत चालक भाग गया। श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों से सूचना मिलने पर असम चौकी प्रभारी कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परिवार वाले भी आ गए। फिर शव को जिला अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया। दूसरे दिन कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अनियंत्रित कार हरदोई ब्रांच नहर में गिरी, मचा हड़कंप