पीलीभीत: अनियंत्रित कार हरदोई ब्रांच नहर में गिरी, मचा हड़कंप

पीलीभीत: अनियंत्रित कार हरदोई ब्रांच नहर में गिरी, मचा हड़कंप

पीलीभीत/घुंघचिहाई, अमृत विचार। अनियंत्रित होकर कार नहर में चली गई। कार सवार को एकत्र लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में क्रेन की मदद से कार भी निकाल ली गई। घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के ग्राम डूडा के रहने वाले जगरूप सिंह अपने मित्र मलकीत सिंह की ओर से सिद्धबाबा तीर्थ स्थल पर आयोजित किए गए भंडारे में शामिल होने जा रहे थे। हरदोई ब्रांच नहर की पूर्वी पटरी के आगे पहुंचते ही जगरूप सिंह की कार अनियंत्रित होकर नहर में चली गई। 

कार के नहर में गिरते ही आसपास के तमाम ग्रामीण और राहगीर जमा हो गए। बचने के लिए जगरूप सिंह कार के ऊपर बैठकर चीखते चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाने लगे। फिर लोगों ने मशक्कत कर बचाया। प्रदीप नामक युवक ने साहस दिखाते हुए नहर में छलांग लगाई और जगरूप को सुरक्षित बाहर ले आया। बताते हैं कि प्रदीप गोताखोर है और वह पहले भी इस तरह से मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर चुका है। घुंघचिहाई थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। उन्होंने प्रदीप के साहस की सराहना करते हुए ईनाम भी दिया। 

हालांकि कार बहाव अधिक होने पर आगे चली गई। फिर क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाल लिया गया। कार को बाहर निकालने में मटैना कालोनी नंबर 11 के दीपक यादव, राज यादव, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार, धीरज कुमार ने काफी मदद की। जिन्हें भाजपा नेता कुलवंत सिंह ने इनाम देकर सराहा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत : काम निपटाकर लौट रहे बरेली के ठेकेदार की सड़क हादसे में मौत 

 

ताजा समाचार