लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट के टेंडर और कार्यों में 'झोल'

 25 लाख का हो चुका टेंडर, अब तक नहीं लगे कैमरे

अमृत विचार,लखनऊ । पारिजात अपार्टमेंट की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। जहां टेंडर होने के बाद भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। साथ ही लाखों रुपये इंटरकॉम के लिए गए हैं लेकिन, लगाए नहीं गए हैं।

गोमती नगर स्थित पारिजात अपार्टमेंट के लोगों को लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली है। बिना फायर एनओसी के अपार्टमेंट में लोग रह रहे हैं। इस कारण रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) का गठन नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में अपार्टमेंट की सुरक्षा, सफाई, मरम्मत समेत सभी जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के हवाले है।

आवंटियों का आरोप है कि परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं। जबकि 25 लाख रुपये का टेंडर हो चुका है। इसी तरह इंटरकॉम के लिए 40 लाख रुपये लिए गए हैं और 8.30 लाख का टेंडर पास हो चुका है। लेकिन, इंटरकॉम नहीं लगाए गए हैं। पार्किंग भी अब तक नहीं मिल पाई है। परिजात वेलफेयर सोसाइटी के सचिव समय विजय सिंह ने बताया कि बड़े स्तर पर धांधली की आशंका है। अपार्टमेंट हैंडओवर न होने के कारण आरडब्ल्यूए का गठन नहीं हो पाया है। इस कारण अपने अनुसार कार्य नहीं करा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : प्रबंधतंत्र के विरुद्ध लुआक्टा करेगा आंदोलन