हरदोई : पुलिस से घबराए देवर ने भाभी संग लिए सात फेरे
वादे से मुकरने पर महिला ने पुलिस से की वादा-खिलाफी की शिकायत
अमृत विचार,हरदोई। चचेरे भाई की हादसे में मौत होने के बाद देवर ने भाभी से शादी कर उसे अपनाने का वादा किया था। शादी के करार के बाद से देवर और भाभी दोनों बे-करार हो गए। लेकिन उसी बीच देवर मुकर गया। देवर की इस वादा-खिलाफी से नाराज़ हुई भाभी पुलिस के पास पहुंच गई। बात पुलिस तक पहुंचने पर बैकफुट पर आए देवर ने शादी के लिए हां करते हुए दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।
बताया गया है कि पाली थाने के जमौहरा गांव में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया। गांव की मोनी (25) और उसके चचेरे देवर भइया लाल के बीच उस समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था जब मोनी के पति राजवीर की लोनार थाने के सामने एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मोनी के पति राजवीर की मौत के बाद उसके चचेरे देवर भइयालाल भाभी मोनी से शादी करने का वादा किया। देवर ने भाभी से शादी कर उसे अपनाने का वादा किया था। लेकिन बाद में देवर भइयालाल मुकर गया। देवर की इस वादा-खिलाफी से मोनी ठगी सी रह गई।
उसे कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया तो वह थाने पहुंची और वहां पुलिस वालों से सारी बात कह सुनाई। देवर और भाभी के बीच प्रेम-प्रसंग की शिकायत के बाद पुलिस के दखल देते ही देवर भइयालाल बैकफुट पर आ गया और शादी के लिए हां कर दी। फिर क्या था देवर के हां कहते ही भाभी के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। देवर भइयालाल और भाभी मोनी ने थाने के पीछे पंतवारी देवी मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ शादी कर ली। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस शादी के दौरान दूल्हा बने देवर और दुल्हन बनी भाभी के घर वाले भी मौजूद रहे। देवर भाभी की हुई इस अजीब-ओ-गरीब शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : भारतीय जीवनमूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में मातृशक्ति का अहम योगदान : वीरेश्वर द्विवेदी