हरदोई : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चैन स्नैचिंग का आरोपित घायल

हरदोई : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चैन स्नैचिंग का आरोपित घायल

अमृत विचार, हरदोई। बैंक कैशियर की दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि पुलिस पकड़ में आए दोनों बदमाश कानपुर के रहने वाले हैं और शहर के अलावा कानपुर और उन्नाव में ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

बताते चलें कि शहर इलाके में आवास विकास कालोनी निवासी बैंक कैशियर वेदप्रकाश पाण्डेय की पत्नी के साथ लखनऊ रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद से पुलिस की टीमें लगातार छानबीन कर रही थी। इसी बीच शनिवार की देर शाम को राहुल नाम के शख्स को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ की। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह कानपुर के शिवली का रहने वाला है। उसने अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद से पुलिस बराबर राहुल के साथी की तलाश में आपरेशन कांबिंग चला रही थी।

शनिवार की देर रात को पता चला कि शुगर मिल कालोनी में कुछ शातिर किस्म के लोग मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी। उसी बीच बदमाशों ने पुलिस के ऊपर गोली चला दी। पुलिस की तरफ से जवाब में चलाई गई गोली लगने से एक बदमाश ज़ख्मी हो गया। पैर में गोली लगने से ज़ख्मी हुए बदमाश का नाम अकील है और वह भी कानपुर का रहने वाला है। पुलिस से हुई मुठभेड़ का पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव और सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे और ज़ख्मी बदमाश अकील को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। एसपी के मुताबिक बदमाश अकील के ऊपर लूट गैंगस्टर के 33 व राहुल के ऊपर पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से बाइक के अलावा लूटी गई चैन, तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें : सपा सरकार में केंद्र ने यूपी के साथ किया था भेदभाव, Akhilesh Yadav ने पीएम मोदी पर बोला हमला

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: सुसाइड नोट से खुला राज...सूदखोरों से परेशान होकर आढ़ती ने की थी आत्महत्या 
बाराबंकी: चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही पुलिस, इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई