हरदोई : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चैन स्नैचिंग का आरोपित घायल

हरदोई : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चैन स्नैचिंग का आरोपित घायल

अमृत विचार, हरदोई। बैंक कैशियर की दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि पुलिस पकड़ में आए दोनों बदमाश कानपुर के रहने वाले हैं और शहर के अलावा कानपुर और उन्नाव में ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

बताते चलें कि शहर इलाके में आवास विकास कालोनी निवासी बैंक कैशियर वेदप्रकाश पाण्डेय की पत्नी के साथ लखनऊ रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद से पुलिस की टीमें लगातार छानबीन कर रही थी। इसी बीच शनिवार की देर शाम को राहुल नाम के शख्स को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ की। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह कानपुर के शिवली का रहने वाला है। उसने अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद से पुलिस बराबर राहुल के साथी की तलाश में आपरेशन कांबिंग चला रही थी।

शनिवार की देर रात को पता चला कि शुगर मिल कालोनी में कुछ शातिर किस्म के लोग मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी। उसी बीच बदमाशों ने पुलिस के ऊपर गोली चला दी। पुलिस की तरफ से जवाब में चलाई गई गोली लगने से एक बदमाश ज़ख्मी हो गया। पैर में गोली लगने से ज़ख्मी हुए बदमाश का नाम अकील है और वह भी कानपुर का रहने वाला है। पुलिस से हुई मुठभेड़ का पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव और सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे और ज़ख्मी बदमाश अकील को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। एसपी के मुताबिक बदमाश अकील के ऊपर लूट गैंगस्टर के 33 व राहुल के ऊपर पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से बाइक के अलावा लूटी गई चैन, तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें : सपा सरकार में केंद्र ने यूपी के साथ किया था भेदभाव, Akhilesh Yadav ने पीएम मोदी पर बोला हमला

ताजा समाचार