हरदोई में Morning Raid के दौरान विजिलेंस टीम ने पकड़े बिजली चोर

जेई बोले,इसी तरह आगे भी होती रहेगी छापामारी 

हरदोई में Morning Raid के दौरान विजिलेंस टीम ने पकड़े बिजली चोर

हरदोई, अमृत विचार। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने सुबह-सवेरे छापामार अभियान शुरू किया है। इसे मार्निंग रेड का नाम दिया गया है। कराही पावर हाउस के सुजौरा,पैडापुर और खद्दीपुर में अभियान चलाते हुए सात लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा। इस अभियान से हड़कंप मचा हुआ है।

पावर हाउस कराही के जेई परमानंद ने बताया कि उनके नेतृत्व में विजिलेंस प्रभारी की संयुक्त टीम के साथ रविवार को मार्निंग रेड के तहत पावर हाउस के सुजौरा,पैडापुर और खद्दीपुर गांव मे छापेमारी करते हुए सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। इस दौरान टीम ने वीडियोग्राफी कराने के बाद सभी केबलों को काटकर अपने कब्ज़े में ले लिया। इस बारे में जेई परमानंद ने बताया कि सात बिजली चोरों के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट बावन में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। 

उन्होने कहा कि लाइन लाॅस को कम करने के लिए अभियान चला रखा है। बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कहा कि सभी उपभोक्ता अपनी बकाएदारी को जमा करने के बाद बिजली का उपभोग करें। जेई परमानंद ने यह भी कानून को मज़ाक बनाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान अमर भारतीय,योगराज,अवधेश,शिव शर्मा, रामनरेश टीम में शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, दो कांवड़िये की मौत, चार घायल