लखनऊ : प्रमुख बाजारों में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल करेगा क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन की शुरुआत

लखनऊ : प्रमुख बाजारों में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल करेगा क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन की शुरुआत

लखनऊ, अमृत विचार। व्यापारियों की वर्तमान समस्याओं को प्रमुखता से उठाने एवं उनके समाधान के लिए तथा संगठन एवं व्यापारियों को और अधिक संगठित एवं मजबूत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने व्यापक तैयारी करते हुए राजधानी लखनऊ की प्रमुख बाजारों में 13 फरवरी से क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।

संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष हरजिनंदर सिंह, नगर महामंत्री मोहित कपूर, आशीष गुप्ता, अमित अग्रवाल, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन की शुरुआत 13 फरवरी को तकरोही बाजार, इंदिरा नगर से होगी। 

पदाधिकारियों ने बताया कि तकरोही बाजार में 13 फरवरी को क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलनको संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया जाएगा तथा तकरोही एवं उसकी आसपास की बाजारों के सैकड़ों व्यापारी इस व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे तथा अपनी समस्याओं को उठाएंगे।

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह एक बाजार में सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया तेलीबाग, रिंग रोड, अमीनाबाद, सदर बाजार, भूतनाथ मार्केट में भी क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया, इन सम्मेलनों में क्षेत्रीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा तथा सामूहिक समस्याओं का संकलन कर उनके निवारण के लिए संगठन उचित फोरम पर आवाज उठाकर समाधान कराएगा।

ये भी पढ़ें : UP GIS 2023 : व्यापारी नेता संजय गुप्ता बोले- यूपी में उद्योग और व्यापार के लिए बन रहा अनुकूल माहौल

ताजा समाचार

कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश
अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई
बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी