रामनगर: किन्नरों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए मंथन शुरू, देशभर से पहुंचे कुबेरसखा

रामनगर: किन्नरों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए मंथन शुरू, देशभर से पहुंचे कुबेरसखा

रामनगर, अमृत विचार। देश के विभिन्न प्रान्तों से आये किन्नरों का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो चुका है। अधिवेशन का मकसद किन्नरों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार तक अपनी बात रखने पर मंथन किया जाना है। 

16 फरवरी तक चलने वाले अधिवेशन के पहले दिन किन्नर समाज की समस्याओं पर चर्चा की गई। तेलीपुरा रोड स्थित सम्मेलन में किन्नरों ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम आयोजक किन्नर गुरु रेशमा बुआ व याना खान ने बताया कि किन्नरों की एक रैली 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये ईदगाह स्थित अब्दुल्ला शाह की मजार पर पहुंचेगी।

यहां चादरपोशी व कोसी बैराज रोड स्थित बालाजी मंदिर में वैदिक पूजा अर्चना के उपरांत घंटा चढ़ाया जाएगा। इस दौरान किन्नर आम जनता को सिक्के भी वितरित करेंगे। किन्नर सम्मेलन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों से नशे से दूर रखने की अपील करेंगे। 

उधर, सम्मेलन स्थल के निकट लगा हाट बाजार कार्यक्रम की रौनक बढ़ा रहा है। हाट बाजार में स्वदेशी तकनीक से बनी खाद्य एवं तकनीकी चीजें उपलब्ध हैं। हिंदुस्तान के कोने-कोने से आए किन्नर यहां पर बड़े चाव से विभिन्न  उत्पाद  खरीद रहे है ।

 इधर नगर के विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनो के द्वारा अलग-अलग जगह पर किन्नरों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। समाज सेविका याना खान के अनुसार आगामी 13 फरवरी को शाम 5 बजे  समाज के विभिन्न प्रबुद्ध जनों को किन्नर समाज सम्मानित भी करेगा। कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि सम्मलेन की सुरक्षा हेतू कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है।