पीलीभीत: झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

कोतवाली क्षेत्र के गांव कान्हा टांडा निवासी एक महिला ने खा लिया था जहरीला पदार्थ

पीलीभीत: झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

पूरनपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसको एक निजी क्लीनिक पर लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा काटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पहले ही चिकित्सक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत : धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, चपेट में आने से युवक की गर्दन कटी

कोतवाली क्षेत्र के गांव कान्हा टांडा निवासी एक महिला ने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। इसको लेकर परिजनों में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में महिला को गांव के ही एक झोलाछाप के यहां उपचार के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

झोलाछाप के यहां महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप था कि झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हो गई है। घटनाक्रम को लेकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। लेकिन तब तक झोलाछाप मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए काफी देर तक प्रयास चलते रहे। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हो सका।

एक महिला की झोलाछाप के यहां मौत हुई थी। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए सूचना दी थी। इस पर पुलिस मौके पर गई थी। झोलाछाप मौके से फरार हो गया था। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी--- अशोक पाल, थाना इंचार्ज, पूरनपुर कोतवाली।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 10 फरवरी को गांधी प्रेक्षागृह में होगा निवेश कुंभ मेले का आयोजन