अयोध्या: अंडरपास बनाए जाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा 

अयोध्या: अंडरपास बनाए जाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा 

अमृत विचार, अयोध्या। नवगठित वार्ड कौशलपुरी और आसपास के लोगों ने अंडरपास बनाए जाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कौशलपुरी से ट्रांसपोर्टनगर व परिवहन कार्यालय तक अंडरपास बनाए जाने की मांग की गई है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि बाईपास पर लखनऊ और गोरखपुर से मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह भी कहा गया है कि अंडरपास बन जाने से राजमार्ग के नवीन मंडी, रायबरेली चौराहा, बस स्टैंड, मऊशिवाला रोड व एफसीआई गोदाम रोड पर जाम की समस्या भी कम हो जायेगी।

वर्तमान में रायबरेली चौराहे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय निवासियों ने मांग है कि जनहित में शीघ्र अंडरपास रोड बनाई जाए ताकि भविष्य में आसानी हो। ज्ञापन देने वालों में खोजनपुर के पूर्व प्रधान शंकर जीत यादव,देवेंद्र बहादुर सिंह, अकबर बेग, रामकुमार, त्रिभुवन चौधरी, कृष्ण कुमार वर्मा, चन्द्रजीत यादव, राजेश कुमार समेत तमाम लोग शामिल रहे। 

ये भी पढ़ें :- रायबरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच सपा नेता को जिला जेल से सुलतानपुर किया गया स्थानांतरित , शिवपाल ने उठाया सवाल