रुद्रपुरः दूसरे दिन सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने डिपो पर जड़े ताले

रुद्रपुरः दूसरे दिन सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने डिपो पर जड़े ताले

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर देश-प्रदेश के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपने-अपने डिपो पर ताले लगाकर विरोध जताया। जिसके चलते तीन दिनों तक प्रदेश के अलावा जिला एवं शहरी डिपो पर ताले जड़े होने से कार्डधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिवसीय इस हड़ताल के कारण डिपो संचालकों ने ई-पास मशीन व लैपटॉप को बंद कर दिया है।

बताते चलें कि सात फरवरी से फेडरेशन द्वारा 15 फरवरी तक खाते में वितरण कमीशन डालने, पीले राशन कार्ड कमीशन को सफेद कार्ड के बराबर करने, वितरण माह के भीतर कमीशन व भाड़ा भत्ता खाते में डालने या फिर गल्ला विक्रेताओं का 50 हजार रुपये मानदेय के तौर पर मासिक वेतनमान निर्धारित करने का मुद्दा उठाया था। जिसको लेकर फेडरेशन ने आह्वान किया था कि सात फरवरी से नौ फरवरी तक देश-प्रदेश के गल्ला विक्रेता धारक डिपो के ई-पास मशीन और लैपटॉप बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। 

महानगर अध्यक्ष गल्ला विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन खन्ना ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्रियों से वार्ता हुई थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ऐसे में केंद्रीय आह्वान पर तीन दिन तक डिपो पर ताले लगाकर हड़ताल की गई है। 

केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी। गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल के कारण राशन कार्ड धारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका कारण उपभोक्ताओं को अभी तक राशन वितरण नहीं हुआ है।