बरेली: भ्रूण लिंग की जांच पर कोपल अस्पताल का अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा के फरीदाबाद की स्वास्थ्य टीम ने रंगे हाथों पकड़ने के बाद की कार्रवाई, कोपल के डॉ. केपी गंगवार, डॉ. स्मृति और अमन केयर अस्पताल के मालिक समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट

बरेली: भ्रूण लिंग की जांच पर कोपल अस्पताल का अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

बरेली, अमृत विचार : भ्रूण लिंग की जांच करने के मामले में पीलीभीत बाईपास स्थित कोपल अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। केंद्र सरकार के निर्देश पर फरीदाबाद (हरियाणा) से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोपल अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग की जांच का मामला रंगे हाथों पकड़ने के बाद यह कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें - बरेली: बीएसए दफ्तर में शिविर का हुआ आयोजन 

इस मामले में कोपल अस्पताल के डॉ. केपी गंगवार, डॉ. स्मृति गंगवार और अमन केयर अस्पताल के मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। फरीदाबाद की टीम ने ट्रैप करने की बाकायदा योजना बनाकर कोपल अस्पताल में भ्रूण लिंग की जांच होते पकड़ी। इसी योजना के तहत टीम ने लिंग परीक्षण कराने वाले जितेंद्र नाम के दलाल से संपर्क किया।

भ्रूण लिंग परीक्षण का सौदा तय होने के बाद जितेंद्र ने गर्भवती महिला के साथ सुरेश शर्मा नगर में अमन केयर अस्पताल आने को कहा। टीम जिस महिला को साथ लेकर पहुंची, उसे वह अमन केयर अस्पताल से ही कोपल अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर में ले गया। इस सेंटर का पंजीकरण डॉ. स्मृति गंगवार के नाम था लेकिन अल्ट्रासाउंड इस्लाम खान नाम के टेक्नीशियन ने किया।

अल्ट्रासाउंड होते ही टीम ने छापा मारकर फौरन मशीन को सील कर दिया। सेंटर में मौजूद दूसरी मशीन को भी सील कर दिया गया। टीम के मुताबिक कोपल अस्पताल गोपनीय निगरानी में फंसा जो केंद्र सरकार की ''बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'' योजना के तहत देश भर में कराई जा रही है। इसी कवायद में बरेली समेत प्रदेश के कई जिलों में भ्रूण लिंग की जांच होने की सूचनाएं ऊपर तक पहुंची थीं।

बरेली में कोपल अस्पताल चिन्हित होने के बाद उसे ट्रैप करने की जिम्मेदारी फरीदाबाद के स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई थी। एफआईआर में नामजद लोगों में अमर पाल, जितेंद्र पाल और टेक्नीशियन इस्लाम खान भी शामिल हैं।

केंद्र सरकार की ''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' योजना के तहत भ्रूण लिंग की जांच के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार के आदेश पर ही कोपल अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया जहां भ्रूण लिंग की जांच होती पाई गई। इस मामले में नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. मान सिंह, नोडल अधिकारी पीसी-पीएनडीटी फरीदाबाद

ये भी पढ़ें - बरेली: नलकूप के कनेक्शन के लिए कर्मचारी ने खाते में ली रिश्वत