अयोध्या : कायाकल्प टीम ने लिया जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा

अयोध्या : कायाकल्प टीम ने लिया जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा

अमृत विचार,अयोध्या। अयोध्या पहुंची यूपी कायाकल्प की टीम ने सोमवार को जिला चिकित्सालय में मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सेवा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने इमरजेंसी, ओपीडी, समेत समस्त वार्डों में जाकर मरीजों व तीमारदारों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।   

प्रदेश मुख्यालय से आई दो सदस्यीय टीम में डॉ. केके धवन व डॉ. मृणालिनी उपाध्याय ने बताया कि टीम तीन दिन अयोध्या में प्रवास कर चिकित्सालय के विभिन्न विभागों व वार्डों का बारीकी से निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही मरीजों से अस्पताल में मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल करेगी।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इस अवसर पर जिला कमेटी सलाहकार अरविंद कुमार सिंह, सीएमएस डॉ. सीबीएन त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन वर्मा, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, प्रबंधक राजेंद्र तिवारी, चीफ फार्मासिस्ट वीके श्रीवास्तव, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : स्कूलों के बच्चे मम्मी-पापा को देंगे स्वच्छता के टिप्स

 

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली