बरेली: बेसिक के 1400 शिक्षक बोर्ड परीक्षा में देंगे ड्यूटी
डीआईओएस ने बीएसए कार्यालय से मांगा शिक्षकों का ब्योरा, परीक्षा में हाईस्कूल के 52814 व इंटर के 45864 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बरेली. अमृत विचार : यूपी बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षकों की भी मदद ली जाएगी। जनपद में 1400 से अधिक बेसिक शिक्षकों की तैनाती परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक के रूप में की जाएगी। इसके लिए विभाग से शिक्षकों की सूची मांगी गई है। 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसकी तैयारियां चाक चौबंद की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: विद्यार्थी मन लगाकर करें कार्य- देवमूर्ति
जनपद में 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में 4500 कक्ष निरीक्षकों को तैनाती होनी है। शासकीय, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त व सरकारी माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया जाता है। जरूरत पर बेसिक शिक्षकों की मदद ली जाती है।
इस संबंध में बीएसए कार्यालय से शिक्षकों का ब्योरा बुधवार तक तैयार कर डीआईओएस कार्यालय भेज दिया जाएगा। डी आईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। इस बार परीक्षा में हाईस्कूल में 52814 और इंटर में 45864 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नहीं होगी तैनाती: इस बार कक्ष निरीक्षकों को तैनात करते हुए यह ध्यान रखा गया कि जिस विषय की परीक्षा होगी, उस विषय का शिक्षक परीक्षा के समय ड्यूटी नहीं करेगा।
इसके अलावा परिषद की ओर से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक निरीक्षकों को प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना होगा। उन्हें देखना होगा कि परीक्षार्थी नकल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या ऐसे किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा हॉल में प्रवेश न करें।
ये भी पढ़ें - बरेली: गायब चल रहे रोडवेज चालकों की सेवा होगी समाप्त