रामपुर: तुम्हे रूस भेज देंगे...कहकर, स्वार के दो युवकों से कर ली 6 लाख की ठगी
स्वार, अमृत विचार। अमेठी के रहने वाले एक युवक ने स्वार निवासी दो युवकों को रूस भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये ठग लिए। उसने युवकों को फर्जी कागजात थमा दिए। जानकारी मिलने के बाद युवकों के होश उड़ गए। पैसे मांगने पर देने से मना कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। जिसके बाद एसपी के आदेश पर स्वार पुलिस ने आरोपी सरफुद्दीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
स्वार थाना क्षेत्र के गांव इमरताराय का मझरा निवासी भूरा का कहना है कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा है। वह अपने बेटे मोहम्मद फैजान को रूस में फूड पैंकिंग काम के लिए भेजना चाहता था। ताकि उसका बेटा विदेश जाकर पैसा कमा सके। इस दौरान उसके रिश्तेदार मोहम्मद यामीन को भी रूस जाना था, पीड़ित ने रिश्तेदार से कहा कि तुमको भी रूस जाना है। अगर कोई सही व्यक्ति मिले, तो मुझे बता देना, क्योंकि मेरे बेटे मोहम्मद फैजान को भी रूस जाना है। उसके बाद मोहम्मद यामीन की मुलाकात असलम से हुई। उसने बताया कि मेरी जान पहचान जिला अमेठी के ग्राम सुकूल बाजार निवासी सरफुद्दीन से है जोकि, लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उसके बाद असलम ने यामीन की बात फोन पर सरफुद्दीन से करा दी।
आरोपी सरफुद्दीन ने कहा कि मोहम्मद फैजान और तुम दोनों लोग गांव आ जाना। साथ में पासपोर्ट और एक-एक लाख रुपये भी ले आना। जिसके बाद 2 नवंबर 2024 को मोहम्मद फैजान, मोहम्मद यामीन और भूरा, मास्टर नक्शे अहमद उसके घर अमेठी पहुंच गए। जहां पासपोर्ट और दोनों ने दो लाख रुपये दे दिए। सरफुद्दीन ने कहा कि मोहम्मद फैजान को 19 नवंबर 2024 को और यामीन को 12 नवंबर 2024 मेडिकल के लिए लखनऊ जाना होगा।
मेडिकल के बाद और पैसे डलवाना होंगे। जिसके बाद आरोपी सरफुद्दीन ने पंकज कुमार और विजय कुमार यादव के नंबर पर धीरे-धीरे करके करीब 4 लाख रुपये दोनों से पड़वा लिए। इस तरह से आरोपी के पास 6 लाख रुपये पहुंच गए। उसके बाद आरोपी सरफुद्दीन ने बताया कि दोनों का 29 जनवरी का टिकट हो गया है। दोनों को 28 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर जाना है। दोनों युवक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए है। फिर आरोपी ने फोन करके बताया कि अब तुम दोनों को 8 फरवरी को जाना है।
जिसके बाद तुम लोगों को अब 7 फरवरी को दिल्ली जाना होगा। यह सुनकर दोनों परेशान हो गए। फिर दिल्ली में जब टिकट चेक कराई तो पता चला कि यह सब कुछ फर्जी है। जिसके बाद दोनों के होश उड़ गए। उसके बाद पीड़ित वापस घर आ गए। परिजनों को सारा मामला बताया। फिर उससे पैसे मांगे गए तो वह टाल मटोल करता रहा। पीड़ित ने काफी परेशान हो जाने के बाद थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने सरफुद्दीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
