लखीमपुर खीरी: मजदूरी नहीं मिली तो आहत युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव गांव के बाहर जामुन के पेड़ से लटकता बरामद हुआ है। इससे उसके परिवार में चीख पुकार मची हुई है। परिवार वालों का कहना है कि उसका भाई गांव के ही एक व्यक्ति के घर पर मजदूरी का रुपया मांगने गया था। उसे मजदूरी भी नहीं दी और गाली गलौज करके भगा दिया गया। इससे क्षुब्ध होकर उसके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव परागीपुरवा निवासी श्रीराम ने बताया कि उसका भाई सोबरन लाल (40) थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव मुराउनपुरवा निवासी शालिगराम और श्रीकृष्ण के यहां तीन साल से मजदूरी करता था। सोबरन शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे मुराउनपुरवा अपनी मजदूरी का पैसा मांगने गया था। आरोप है कि शालिगराम और श्रीकृष्ण ने मजदूरी तो नहीं दी, लेकिन उसके भाई सोबरन के साथ अभद्रता कर गाली गलौज की और भगा दिया। इसके बाद सोबरन घर नहीं पहुंचा। 

परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तब तक शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि घर से करीब दो किलोमीटर दूर थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव फूलपुर और भर्राटा के बीच खेत में लगे जामुन के पेड़ से शव लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार