लखनऊ : गणतंत्र दिवस पर पदक जीतने वाले एनसीसी कैडेट सम्मानित

अमृत विचार,लखनऊ। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह में पदक जीतने वाले प्रदेश के एनसीसी कैडेट को शनिवार को राजभवन में सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि देश के युवाओं में विश्व स्तर पर समस्याओं का निराकरण करने की क्षमता है।
समारोह में राज्यपाल ने यूपी राज्य गणतंत्र दिवस परेड एनसीसी दल-2023 के सर्वश्रेष्ठ चयनित कैडेटों को छह राज्यपाल स्वर्ण और छह रजत पदक दिये, जिसमें एनसीसी गर्ल्स ने चार स्वर्ण व तीन रजत पदक प्राप्त किए। उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय ने देश के 17 एनसीसी निदेशालय प्रतियोगिता में पांचवां स्थान प्राप्त किया। गार्ड ऑफ आनर में प्रथम स्थान, राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता प्रतियोगिता में दूसरा स्थान और राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राज्यपाल ने एनसीसी संगठन की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्र-छात्राओं को राष्ट्र प्रेम की शिक्षा दे रहा है। उन्होंने अपेक्षा की कि प्रत्येक विद्यार्थी को एनसीसी में शामिल होना चाहिए, जिससे वे देश प्रेम और देश सेवा की भावना के साथ एक अच्छे समाज का निर्माण करें।
राज्यपाल ने पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे कैडेटों को प्रदेश के कारागार, वृद्धाश्रम व अनाथालयों का भ्रमण भी कराएं, जिससे वे जीवन की विषमताओं का ज्ञान प्राप्त कर अच्छे संकल्पों के साथ समाज और देश के विकास में योगदान दें। कार्यक्रम में एनसीसी के महानिदेशक मेजर जनरल संजय पुरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : तय हुआ एजेंडा, क्षेत्रवार रची गई रिपोर्ट