Governor Anandiben Patel बोलीं : समाज को ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्त करना बेहद जरूरी

Governor Anandiben Patel बोलीं : समाज को ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्त करना बेहद जरूरी

Amrit Vichar, Mirzapur : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार क़ो हलिया ब्लॉक क़े ग्राम पंचायत मवई कला स्थित पंचसील डिग्री कॉलेज परिसर में अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे देर से हेलीपैड पर उनका हेलीकाप्टर उतरा।  इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्रहरी समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि समाज को ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्त करना जरूरी है। इन्होंने प्रयागराज महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे वहां लोगों ने स्नान किया वहां कोई भेदभाव नहीं दिखा।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पिछड़े वर्ग के कई लोग आर्थिक कारणों से अपने कौशल को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से धन के सही उपयोग और वित्तीय प्रशिक्षण शुरू किए हैं। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने ग्रीन आर्मी की महिलाओं से संवाद, गोद भराई, अन्न प्रसन्न, दिव्यांगों क़ो ट्राई साइकिल वितरित की। इसके अलावा राज्यपाल ने  सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र और विंध्य स्वच्छता प्रतिष्ठा की चाभी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ क़ो पांच करोड़ 73 लाख रूपये क़ो डेमो चेक सौंपा। मुख्य ग्राम उद्योग क़े तहत राजेश, जवाहिर, सुनील क़ो डेमो चेक दिया है

उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए कहा कि मेहनत और शिक्षा से कोई भी व्यक्ति बुलंदियों तक पहुंच सकता है। कहा कि बैंक सखी योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन और बैंकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वे अपने परिवार और समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकें।उन्होंने लोगों को आगाह किया कि धन के मामलों में सतर्कता जरूरी है क्योंकि कई लोग दोगुना का लालच देकर ठगी करते हैं।गुजरात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां लोग अपनी भूमि और संसाधनों का बेहतर उपयोग कर रहे हैं।जिससे आर्थिक समृद्धि की नई राह खुल रही है।राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के शुरुआती नौ महीने माता-पिता और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी होते हैं। 

यह भी पढ़ें- Rajana Murder Case : ज्वैलरी लूटने के बाद वृद्धा को उतारा था मौत के घाट, इस तरह से गिरफ्त में आया हत्यारा