बरेली: World Cancer Day पर हुआ कार्यक्रम, समय से इलाज ही कैंसर के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार

बरेली: World Cancer Day पर हुआ कार्यक्रम, समय से इलाज ही कैंसर के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार

बरेली, अमृत विचार। दुनिया भर में बीमारियों से होने वाली मौतों में कैंसर प्रमुख कारणों में से एक है। आज के समय में कैंसर होने के मुख्य कारण तंबाकू और शराब के सेवन के साथ दिनचर्या खराब होना है। यह बात बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को विश्व कैंसर दिवस ''क्लोज द केयर गैप'' थीम पर आयोजित गोष्ठी में फार्मेसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी देवी गंगवार ने कही।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत सन् 2000 से पहले विश्व कैंसर दिवस शिखर सम्मेलन में हुई थी। इसके बाद सन् 2008 में पहली बार कैंसर दिवस मनाया गया। विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को लोगों को इसकी रोकथाम, जल्द पहचान और उपचार के बारे मे शिक्षित और प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि कैंसर के चार स्तर होते हैं, उसके आधार पर उसका उपचार किया जाता है। फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डॉ. पकंज मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कैंसर को समय रहते पहचानना बहुत जरूरी है ताकि सही समय पर उसका उपचार किया जा सके। इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर जीवन चंद्र पांडे, सृष्टि कटियार, सुगंधा सिंह, वर्षा सैनी, धर्मपाल सिंह, जगमोहन गंगवार, सुमित कुमार व अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: आंगनबाड़ी पर ड्राई राशन न बांटने की पोर्टल पर शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप

 

ताजा समाचार

कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जा, चार पर FIR; राजस्व विभाग ने की आवंटित...
नालंदा में जल-जीवन-हरियाली को मिली रफ्तार, 16 योजनाओं को मिली लाखों की मंजूरी 
कानपुर में ई-बसों का संचालन ठप...जमकर कर रहे नारेबाजी; अधिकारियों ने हेराफरी का 40 परिचालक को किया बर्खास्त
बदायूं: वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत ही हो सकी राजस्व वसूली, जिला निबंधन ने जताई नाराजगी
कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
AAP में हुआ फेरबदलः सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली ये जिम्मेदारी