तमिलनाडु उपचुनाव: भाजपा 'दो पत्तियों' के चुनाव चिह्न वाले अन्नाद्रमुक उम्मीदवार का करेगी समर्थन

तमिलनाडु उपचुनाव: भाजपा 'दो पत्तियों' के चुनाव चिह्न वाले अन्नाद्रमुक उम्मीदवार का करेगी समर्थन

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु ईकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन धर्म का सम्मान करते हुए इरोड पूर्व विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ना नहीं चाहती है और इस सीट पर “दो पत्ती” प्रतीक के साथ चुनाव लड़ रहे अन्नाद्रमुक के एक मात्र उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

ये भी पढ़ें - बिहार : मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में योग गुरु रामदेव के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

यहां पत्रकारों से बातचीत में शनिवार को श्री अन्नामलाई ने कहा कि उपचुनाव में गठबंधन की जीत बहुत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेतृत्व वाले मोर्चे के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर भी थी।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर अन्नाद्रमुक स्वतंत्र चुनाव चिह्न के साथ यह चुनाव लड़ती है तो वह उसका समर्थन नहीं करेगी क्योंकि इससे गठबंधन की संभावनाओं को नुकसान पहुंचेगा और पार्टी किसी मजबूत उम्मीदवार को समर्थन देगी।

उन्होंने कहा, “एक राष्ट्रीय पार्टी किसी स्वतंत्र चुनाव चिह्न से लड़ने वाले का समर्थन कैसे कर सकती है। हम एक संयुक्त अन्नाद्रमुक चाहते हैं और उपचुनाव लड़ने के लिए एक ही उम्मीदवार खड़ा करते हैं और वह भी 'दो पत्तियों' के चुनाव चिह्न के रूप में जिससे जीतने की संभावना उज्ज्वल होगी।

ये भी पढ़ें - अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन रविवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर