अयोध्या: घरों से सटाकर हो रही खोदाई, नींव खिसकने की आशंका

विरोध करने पर लोगों को घर खाली करने का दिया गया अल्टीमेटम

अयोध्या: घरों से सटाकर हो रही खोदाई, नींव खिसकने की आशंका

अमृत विचार, अयोध्या। रामपथ पर सड़क के किनारे बने ऊंचे-ऊंचे भवनों पर फिर खतरा मंडराने लगा है। व्यापारियों व भवन मालिकों ने आरोप लगाया है कि सीवर लाइन और बिजली के वायर डालने के लिए घरों से सटाकर 7 से 8 फीट तक गहरी खोदाई की जा रही है, जिससे नींव खिसकने की आशंका है। विरोध करने पर लोगों को घर खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया गया है, जिसको लेकर स्थानीय लोग ने प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया है।

दरअसल रामपथ निर्माण के लिए नयाघाट से पहले सीवर लाइन और बिजली सहित अन्य वायर के लिए पाइप लाइन डाली जाएगी। निर्माण कार्यदायी संस्था आरएंडसी के द्वारा खोदाई का कार्य प्रारंभ होते ही स्थानीय लोग संजय, अनय गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, राजेश गुप्ता, संजीव, सीताराम गुप्ता ने कई घरों के नींव खिसकने की आशंका जाहिर की है।

WhatsApp Image 2023-02-03 at 17.18.50

व्यापारी श्यामजी गुप्ता ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। पहले 20 मीटर सड़क चौड़ी करने के लिए दुकानों को तोड़ा गया, जिसका उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया और अब बचे घर को भी अब गिराने की साजिश रची जा रही है। मौजूद अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई तो वह सुनने को तैयार नहीं है। अन्य व्यापारियों ने भी इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी तक पहुंचाई और बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि लोगों को किसी निकट के स्कूल या नया घाट क्षेत्र में बने रैन बसेरे में भेजने की बात कही है। 

गड्ढों को दोनों तरफ से सटरिंग किया जाए

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा गया है कि किसी भी निर्माण कार्य में बाधा नहीं पहुंचाई जाएगी, लेकिन निर्माण कार्य के लिए खोदे जा रहे गड्ढों को दोनों तरफ से सटरिंग किया जाए, जिससे बिल्डिंगों को क्षति न पहुंचे। अधिक दिनों तक इन गड्ढों जो को खुला न रखा जाए। 
- नंद कुमार गुप्ता, व्यापारी नेता

20 मीटर के अंदर ही खोदाई कार्य हो रहा

रामपथ पर पहले गड्ढे की खुदाई कर उसमें आवश्यकतानुसार लाइन डाली जाएगी, ताकि भविष्य में दोबारा सड़क ना खोदी जाए। 20 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए चौड़ीकरण का कार्य किया जा चुका है। 20 मीटर के अंदर ही खोदाई कार्य हो रहा है। सड़क के किनारे रहने वाले व्यापारी व भवन मालिकों से 2 फीट पीछे हटकर निर्माण कराने के लिए कहा गया था।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: हजरत अली के जन्मदिन पर जश्न में डूबे अनुयायी, नज्र के कार्यक्रम आज से