Banda Accident: बाइक सवार चाचा को ट्रक ने रौंदा, भतीजा घायल 

शहर के कनवारा बाईपास के समीप हुआ हादसा 

Banda Accident: बाइक सवार चाचा को ट्रक ने रौंदा, भतीजा घायल 

बांदा, अमृत विचार। अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के सुदामापुरी जरैली कोठी निवासी लालू निषाद (50) पुत्र रामाधीन अपने भतीजे रज्जू (34) पुत्र नत्थू निषाद के साथ बुधवार की सुबह बाइक में बैठकर अंतिम संस्कार में शामिल होने दरदा गांव जा रहे थे। जैसे ही वह लोग बाईपास के समीप पहुंचे ही थे कि भूरागढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनो लोग बाइक से नीचे गिर गए। लालू ट्रक के नीचे आकर कुचल गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रज्जू घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल रज्जू ने बताया कि लालू निषाद की समधिन की मौत हो गई थी। उसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया


ये भी पढ़ें -अयोध्या: दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

ताजा समाचार

बहराइच: ग्रामीण मजदूरों के लिए संजीवनी है मनरेगा योजना- बीडीओ
Stock Market: शुल्क से जुड़े घटनाक्रमों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा
डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन 5 लाख 30 हजार से अधिक प्रवासियों को अस्थायी कानूनी दर्जा से करेगा वंचित 
कपिल सिब्बल ने निर्वाचन आयोग को बताया ‘निष्क्रिय’ और ‘विफल संस्था’, कहा- एक बड़े वर्ग को इस पर भरोसा नहीं
लखीमपुर खीरी में गेहूं खरीद के नए निर्देश, निर्धारित से अधिक स्टॉक मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी होंगे जिम्मेदार
बदायूं में तेज हवाओं और बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता