बरेली: तुम इतना खाना खाती हो सफाई कब करोगी, हंगामा

बरेली: तुम इतना खाना खाती हो सफाई कब करोगी, हंगामा

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में मरीजों मरीजों के सामने कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए। दरअसल महिला अस्पताल के लेबर रूम में तैनात वार्ड स्वीपर उर्मिला रात की डयूटी के समय करीब 8 बजे खाना खा रही थी इतने में अस्पताल के राउंड पर आई सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा उर्मिला पर भड़क गईं। उसको खरी खोटी सुनाईं बोलीं इतना खाना लेकर खाती हो कितना खाओगी, इतना सुनकर कर्मचारी ने टिफिन फेंक दिया और फूट-फूटकर रोने लगी। 

कर्मचारियों ने कार्यालय में किया हंगामा 
मामले की भनक मंगलवार सुबह जब अन्य कर्मचारियों को लगी तो सभी ने कार्य बहिष्कार किया और कार्यालय में सीएमएस का घेराव कर अवध विहार पर विरोध दर्ज कराया। 

ये भी पढे़ं- बरेली: खेत में तालाब बनाने पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी, मछली पालन से कमा सकेंगे मुनाफा