बरेली : आज से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म, कई छात्रों की सीट नहीं हुई लॉक

विषय परिवर्तन न करने की वजह से नहीं हो सकी सीट लॉक

बरेली : आज से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म, कई छात्रों की सीट नहीं हुई लॉक

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए) के परीक्षा फार्म मंगलवार से भरे जाएंगे। हालांकि अभी भी कई छात्र ऐसे हैं, जिनकी सीट लॉक नहीं हो सकी है। इसकी वजह है कि उन्होंने निर्धारित समय में विषय परिवर्तन नहीं किया है।
बरेली कॉलेज के भी 30 ऐसे छात्र हैं, जिनकी सीट लॉक नहीं हो सकी है।

महाविद्यालय के द्वारा सूचना देने के बाद भी इन छात्रों ने विषय परिवर्तन नहीं कराया। अब यह छात्र परीक्षा फार्म भरेंगे तो उन्हें परेशानी होती थी। महाविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इन छात्रों की सूचना भेज दी गई है ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा कई अन्य महाविद्यालयों के छात्र भी हैं, जिनकी सीट लॉक नहीं हुई है।

विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि 31 जनवरी से 13 फरवरी निर्धारित की है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 195173 छात्रों ने पंजीकरण कराया और 164789 के प्रवेश हुए हैं। करीब 30 हजार छात्रों के प्रवेश नहीं हुए हैं, इनमें कई की सीट लॉक नहीं हुई है, जबकि विश्वविद्यालय ने 23 जनवरी तक विषय परिवर्तन का मौका दिया था।

बरेली कॉलेज के मुख्य प्रवेश नियंत्रक डा. एके सिंह ने बताया कि कॉलेज के करीब 150 छात्रों ने विषय परिवर्तन किया है। इनकी सीट भी लॉक कर सूची कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। कई छात्र विषय परिवर्तन की जानकारी कर रहे थे। इसके लिए प्रवेश पोर्टल पर भी डेटा अपडेट कर दिया गया है। छात्र लॉगिन आईडी से अपने विषय परिवर्तन देख सकते हैं, ताकि छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें- बरेली : NEFT and RTGS के लिए लिंक कराना होगा मोबाइल नंबर, डाक विभाग ने जारी की चेतावनी

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : काफिला रोकने को कलक्ट्रेट गेट पर ताला देख भड़की पल्लवी पटेल, पुलिस अफसरों को फटकारा
रामपुर : यूकेलिप्टस के पेड़ में लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी
Kanpur में चार लुटेरे गिरफ्तार, बोले- कर्ज की रकम चुकाने के लिए की थी लूट, तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी कर बनाया पूरा प्लान
कासगंज : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू हलधर का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
Agniveer Bharti 2025 : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन कानपुर के 1245 अभ्यर्थियों में 947 ने दिया Physical
लखीमपुर खीरी : डीएम ने वनटांगिया गांव में लगवाईं 34 सोलर लाइटें, ग्रामीणों को दिए कंबल