बहराइच : अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
गोंडा बहराइच मार्ग पर हुआ हादसा
On
अमृत विचार, बहराइच। गोंडा बहराइच मार्ग पर सोमवार देर शाम को पैदल घर जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झाला तरहर निवासी राम लोटन (60) सोमवार को कोटेदार के यहां खाद्यान्न लेने के लिए अंगूठा लगाने सुबह गए थे। लेकिन काफी देर बाद वापस नहीं लौटे।
कुछ देर बाद परिवार के लोगों को सूचना मिली कि सड़क हादसे बुजुर्ग में मौत हो गई। इस पर परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने बताया कि गोंडा बहराइच मार्ग पर बबया पुल के पास हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन ने वृद्ध को टक्कर मारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अब मॉडल शॉप में शराब पीने पर चुकानी पड़ेगी अधिक कीमत