मुगल गार्डन का बदला नाम, अमृत उद्यान होगी नई पहचान, स्वतंत्र देव बोले- यही तो है वोट की ताकत

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन ((Rashtrapati Bhawan) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम अब अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया गया है। अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदला गया है। अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल होते हैं। अब उद्यान भी हर साल की तरह इस बार भी आम लोगों के लिए खुलने वाला है, जहां लोग ट्यूलिप और गुलाब के फूलों का दीदार कर सकेंगे।
‘मुगल गार्डन’ अब बना ‘अमृत उद्यान’
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) January 28, 2023
यही तो है आपके एक-एक वोट की ताकत।
हर साल अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है, जो अब 31 मार्च को खुलेगा और 26 मार्च तक दो माह तक के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 पुलिस और सेना के लिए यह खुलेगा। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट मिलेगा। उसके बाद 12 से चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश मिलेगा। यह राष्ट्रपति भवन में उद्यान भवन की तरह होगा।
उद्यान में 12 तरह के विशेष किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं। गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी हैं, साथ ही यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा। लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही यहां 120 प्रकार गुलाब हैं और 40 खुशबू वाले गुलाब हैं।
ये भी पढ़ें- 'कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले को पद्मविभूषण दिया, बाला साहेब को भूल गए', संजय राउत के बयान पर भड़के सपा नेता