KL Rahul Wedding : वेडिंग गिफ्ट में विराट कोहली ने केएल राहुल को दी करोड़ों की कार, एमएस धोनी से मिला ये खास तोहफा
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी से शादी कर ली है। अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे केएल राहुल अभी टीम इंडिया से ब्रेक लिए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में केएल राहुल की वापसी होगी। शादी के मौके पर केएल राहुल को साथी क्रिकेटर्स से कई गिफ्ट मिले हैं, जिनमें करोड़ों की कीमत वाली गाड़ी भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने केएल राहुल को एक BMW कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई गई है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक बाइक तोहफे में दी है। उसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है।
https://www.instagram.com/p/CnwtWxgKsK9/
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी मुंबई में सुनील शेट्टी के घर पर हुई, जहां सिर्फ 100 के करीब ही मेहमान शामिल हुए। अगर क्रिकेटर्स में देखें तो महेंद्र सिंह धोनी, वरुण एरोन, ईशांत शर्मा समेत कुछ क्रिकेटर्स ही इस शादी में शामिल हो पाए। माना जा रहा है कि आईपीएल के बाद केएल राहुल द्वारा बड़ा रिसेप्शन दिया जाएगा, जिसमें कई क्रिकेटर्स शामिल हो सकते हैं। सभी खिलाड़ियों और उनके परिवार ने केएल राहुल-अथिया शेट्टी की जोड़ी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी।
शादी में नहीं पहुंच सके विराट कोहली
विराट कोहली फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा हैं। इसी के चलते वह और टीम के बाकी खिलाड़ी राहुल की शादी में नहीं पहुंच पाए।
ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ बोले- भारत के खिलाफ श्रृंखला में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेल पाना सबसे कठिन