IND vs SL : एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम की धमाकेदार एंट्री, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया...अब बांग्लादेश से टक्कर

IND vs SL : एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम की धमाकेदार एंट्री, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया...अब बांग्लादेश से टक्कर

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 99 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 31 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। फाइनल रविवार (22 दिसंबर) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में नेपाल को हराया थी। इसके बाद सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश और अब श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया। 

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में आक्रामक रवैया अपनाना होगा : रिचा घोष 
नवी मुंबई। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने टी20 श्रृंखला में जीत के बाद भारतीय महिला टीम से आत्ममुग्धता से बचने का आग्रह करते हुए तीन मैचों की आगामी वनडे श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने का आग्रह किया। घोष ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया जिसकी मदद से भारत ने बृहस्पतिवार को तीसरे टी20 मैच में 217 रन बनाये। उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन और आस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड की बराबरी कर ली । श्रृंखला 2 . 1 से जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,‘‘ हम इस लय को वनडे में बरकरार रखना चाहेंगे । हमें आक्रामक रवैया अपनाना होगा। यह नया मैदान है और हम पहले हालात का आकलन करके रणनीति बनायेंगे ।’’ उन्होंने कहा कि वह हमेशा से आक्रामक बल्लेबाज रही हैं।

ये भी पढ़ें : वह अपना दुश्मन खुद है...हजारे ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर पृथ्वी शॉ की भड़ास को एमसीए ने किया खारिज 

ताजा समाचार