मिशन शक्ति अभियान: चूड़ी वाले हाथों को एंटी रोमियो टीम ने दी ताकत
हेल्प लाइन नंबर यूपी-112,181,1076 और 1930 के बारे में दी गई जानकारी
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। ज़िले की एंटी रोमियो टीमें लगातार मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं,बालिकाओं और छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन व नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ साइबर क्राइम को ले कर जागरूक कर रहीं हैं। साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि बे-वजह न घूमें और अगर कोई साइबर फ्राड होता है तो हेल्प लाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
एंटी रोमियो टीमें मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के लिए सरकार से जारी किए गए महिला सुरक्षा के बारे में हेल्पलाइन-1090, यूपी-112,181 और 1076 नंबर युक्त पैंपलेट बांट कर उन्हें लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही गली,मोहल्लों,बाजारों और सड़कों पर बे-वजह घूम रहे आवारा लड़कों से पूछताछ करते हुए उन्हें इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी। एंटी रोमियो टीम ने बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के बारे में भी जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान से अपना ओटीपी शेयर न करें। अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह उस बारे में साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
ये भी पढ़ें -Alaya Apartment Collapse: नवाजिश का बड़ा आरोप, कहा- बिल्डर ने मुझे फंसाया