अयोध्या : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर इकबाल अंसारी बोले, हनुमान जी को आ गया गुस्सा तो.. 

अयोध्या : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर इकबाल अंसारी बोले, हनुमान जी को आ गया गुस्सा तो.. 

अमृत विचार,अयोध्या। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से अयोध्या के साधु-संत ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय भी नाराज हैं।
बाबरी मस्जिद विवाद के मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि भगवान राम के सेवक हनुमान जी हैं और हनुमान जी से बच के रहना चाहिए। भगवान राम के जीवन पर आधारित ग्रंथ रामचरित मानस लिखी गई है।

हिंदुओं के लिए आस्था का विषय है। राम चरित मानस पर कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर हनुमान जी को गुस्सा आ गया है तो बहुत बुरा होगा। अंसारी ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी के धार्मिक ग्रंथ पूजनीय हैं। जब से सृष्टि का निर्माण हुआ है तब से ही रामचरित मानस सनातन धर्म और हिंदू समाज के द्वारा पढ़ी और समझी जा रही है। कहा कि राम चरित मानस हिंदू समाज का महत्वपूर्ण ग्रंथ है। सनातन संस्कृत में आस्था रखने वाले हिंदू रामचरित मानस पर आस्था रखते हैं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।

यह भी पढ़ें : सोनभद्र : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दुद्धी के बीजेपी विधायक रामदुलार कोर्ट में हुये पेश, जमानत मंजूर