जौनपुर :  पूर्वांचल विश्व विद्यालय की कुलपति ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह, कहा परीक्षा परिणाम से घबरायें नहीं

जौनपुर :  पूर्वांचल विश्व विद्यालय की कुलपति ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह, कहा परीक्षा परिणाम से घबरायें नहीं

अमृत विचार,जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा से पूर्व एक निजी स्कूल में गुरुवार को भव्य आर्ट एवं पेंटिंग एग्जाम वॉरियर प्रतियोगिता संपन्न हुई। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर नगर क्षेत्र के कई छोटे-बड़े स्कूलों से जुड़े 500 से अधिक बच्चों ने सहभागिता निभाई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया एवं परीक्षा पर चर्चा से संबंधित कई कलाकृतियां बनायीं। 

कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्व विद्यालय के कुलपति निर्मला मौर्य ने कहा कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह आपके लिए यह उत्सव है, जिसमें आप अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। परीक्षा पर चर्चा आप बच्चों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक कार्यक्रम होता है, जो आपको जीवन में हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है इसलिए 27 जनवरी को प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हम सब को अवश्य सुनना चाहिए।

उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि बिना किसी दबाव के इस उत्सव में भाग लें और अपनी रचनात्मकता को सामने लाएं ताकि आप हल्के माहौल में अपनी परीक्षाएं लिख सकें आपका परीक्षा का परिणाम आपके जीवन का परिणाम नहीं होता है, इसलिए किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के परिणाम से घबराना नहीं चाहिए हमें हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपने जीवन में बेहतर काम करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि ज्ञान स्थायी है, इसे लक्ष्य बनाईये उन्होंने कहा कि स्वयं को जानिए, अपनी क्षमताओं पर गर्व कीजिये। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि आप बिना किसी दबाव के इस उत्सव में भाग लें और अपनी रचनात्मकता को सामने लाएं, ताकि आप हल्के माहौल में अपनी परीक्षाएं लिख सकें। परीक्षा का परिणाम आपके जीवन का परिणाम नहीं होता है, इसलिए किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के परिणाम से घबराना नहीं चाहिए बल्कि हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपने जीवन में बेहतर काम करें।

यह भी पढ़ें : वाराणसी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,सीएम योगी ने किया स्वागत

ताजा समाचार

चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...
नकदी मामला: जस्टिस यशवंत के घर से निकली दिल्ली पुलिस, आगजनी वाली जगह का 2 घंटे किया मुआयना
Kanpur में लोगों ने दिए सुझाव, बोले- ट्रैफिक बदलाव की समीक्षा हो, बंद चौराहे खोलें, घंटाघर से किदवई नगर तक बनवाएं एलीवेटेड ब्रिज
Bareilly: गैस सिलेंडर का पाइप धमाके के साथ फटा, मां-बेटे झुलसे
Kanpur: केडीए ने लॉन्च किया प्रापर्टी मैनेजमेंट साॅफ्टवेयर, आवंटी घर बैठे पता कर सकेंगे जमा व बकाया धनराशि की जानकारी
खतरनाक है साइलेंट हार्टअटैक, शरीर में सामान्य जैसे दिखते है इसके लक्षण