जागरूकता गोष्ठी : वरिष्ठ वैज्ञानिक ने फसल कटाई में मशीनों के उपयोग से बचने की दी सलाह

जागरूकता गोष्ठी : वरिष्ठ वैज्ञानिक ने फसल कटाई में मशीनों के उपयोग से बचने की दी सलाह

अमृत विचार,बहराइच। कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच प्रथम की ओर से इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के तहत मोबिलाइजेशन आफ  इंटर कालेज स्टूडेंट्स कार्यक्रम पुष्पा देवी आदर्श विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज रामगांव में आयोजित हुआ। विभिन्न प्रतियोगिता के द्वारा छात्रों को फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी गई।

विकास खंड तेजवापुर के राम गांव में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अध्यक्ष डा. बीपी शाही ने की। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ शाही ने बताया कि विभिन्न फसलों की कटाई के बाद बचे हुए डंठल तथा गहराई के बाद बचे हुए पुआल, भूसा, तना तथा जमीन पर पड़ी हुई पत्तियों को फसल अवशेष कहा जाता है। लेकिन एक दशक से खेती में मशीनों का प्रयोग बढ़ा है। साथ ही खेतीहर मजदूरों की कमी की वजह से भी यह आवश्यकता बन गई है। ऐसे में कटाई व गहराई के लिए कंबाईन हार्वेस्टर का प्रचलन न करें, जिससे फसल अवशेष न हो। डा. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सुपर सीडर से बिजाई करने से अवशेष की एक परत ऊपरी सतह पर बन जाती है, जो मिट्टी में नमी को बनाए रखती है। 

जिससे एक सिंचाई की भी बचत होती है। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. पीके सिंह ने बताया कि फसल अवशेष प्रबन्धन की विधियों की जानकारी न होने व होते हुए भी किसान अनभिज्ञ बने हुए हैं। आज कृषि के विकसित राज्यों में मात्र 10 प्रतिशत किसान ही अवशेषों का प्रबन्धन कर रहे हैं। पूसा डीकंपोजर के प्रयोग द्वारा पराली नियंत्रण के बारे में बताते हुए किसानों को बताया कि 20 ग्राम डीकंपोजर को 200 लीटर पानी में 2 से 3 किलोग्राम गुड़ में घोलकर एक एकड़ में प्रयोग किया जा सकता है। प्रधानाचार्य गौरव शुक्ला ने कहा कि केंचुआ को किसानों का दोस्त माना जाता है। क्योंकि यह जमीन को भुरभुरा बनाता है। जिससे उसकी उर्वरक शक्ति बढ़ती है, लेकिन पराली जलाने से केंचुआ मर जाता है। 

कार्यक्रम में निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम मो. आमीर, द्वितीय मृत्युंजय पाण्डेय व तृतीय स्थान अर्पित कुमार मौर्य ने प्राप्त  किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नित्या तिवारी, द्वितीय स्थान रागिनी सिहं व सचिन कुमार मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में 125 से अधिक छात्र और छात्राओ ने भाग लिया। पुष्पा देवी आदर्श विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज रामगाव के  सभी स्टाफ मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें : कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवान विनेश फोगट ने यौन शोषण का लगाया आरोप

ताजा समाचार

Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar
Lucknow News : आत्महत्या के साथ छिप गया मौत का राज: राजधानी में महिला समेत तीन ने की खुदकुशी
अमरोहा : युवक की बीच सड़क पर गुंडागर्दी बाजार में बेल्टों से जमकर पीटा
Sarika Shrivastav Murder Case : शराब पार्टी के बाद जूनियर छात्रों की पिटाई के दौरान महिला की गोली मारकर की थी हत्या, पांच हत्यारोपी गिरफ्तार