अयोध्या: पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का दौरा कल

अयोध्या: पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का दौरा कल

अमृत विचार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्य का गुरुवार को जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।  दोपहर 1 बजे अयोध्या मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों के साथ बैठक, रात्रि विश्राम और 20 जनवरी को मण्डल के नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत का भ्रमण, रात्रि विश्राम, 21 को सुबह 10 बजे जनपद बस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे।

 दोपहर 1बजे बस्ती मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद बस्ती मण्डल के नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत का भ्रमण करेंगे। मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारी (प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय) व नगर निकायों के नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों को उक्त बैठको में उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बस्ती: पीएम मोदी ने सांसद खेल महाकुंभ का किया वर्चुअल उद्घाटन, सीएम योगी ने किया ये ऐलान