मुरादाबाद : मोटी फीस लेकर बांटी जा रहीं मेडिकल की डिग्री-डिप्लोमा

सवर्जन लोक शक्ति पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद : मोटी फीस लेकर बांटी जा रहीं मेडिकल की डिग्री-डिप्लोमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर में मेडिकल की डिग्री और डिप्लोमा रेवड़ियों की तरह बांटे जा रहे हैं। रामगंगा विहार स्थित एक आवासीय भवन में नैचुरोपैथी का बोर्ड फर्जी तरीके से चल रहा है। इसके संचालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

मंगलवार को सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने यह मांग उठाई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि रामगंगा विहार स्थित आवासीय भवन में चल रहे नैचुरोपैथी के फर्जी बोर्ड से मोटी फीस लेकर छात्रों को बीएनवाईएस (बैचलर इन नेचुरौपैथी एंड योगा साइंस यानी प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में स्नातक), डीएनवाईएस (डिप्लोमा इन नेचुरौपैथी एंड योगा साइंस यानी प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में डिप्लोमा) आदि की डिग्री व डिप्लोमा दिए जाते थे।

डिग्री-डिप्लोमा देने का अधिकार केवल यूपी स्टेट मेडिकल फेकल्टी से पंजीकृत शिक्षण संस्थान को है। लेकिन यहां फर्जी इंस्टीट्यूट चलाकर अवैध बोर्ड की आड़ में डाक्टर बनाने का धंधा चल रहा है। यहां हजारों युवाओं को फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। नटवरलाल डाक्टर ने बीएनवाईएसएम बोर्ड (बोर्ड ऑफ नेचुरौपैथी एंड योगा सिस्टम ऑफ मेडिसिन) के सहारे शिक्षण संस्थान खोला। मामला उछला तो आनन-फानन में मेरठ के बोर्ड़ को बंद करके यहां भी संचालक ने ताला लगा दिया। मामला शांत होने पर फिर से बीएनवाईएसएम बोर्ड तैयार कर लिया और फिर से नैचुरोपैथी के डिग्री-डिप्लोमा बांटने लगा। चेतावनी दी कि यदि इस इंस्टीट्यूट के संचालक पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा, बबिता सैनी, विजय सेठ, अजय सैनी, राजबाला कश्यप, सरोज कश्यप, विमल सागर, राहुल सागर, रवि कश्यप आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : किशोरी का अपहरण कर उसको घर में छुपाकर रखने में दंपति को चार साल की सजा