खटीमा: फसल बीमा की भरपाई का अधिकार समितियों को मिले

खटीमा: फसल बीमा की भरपाई का अधिकार समितियों को मिले

खटीमा, अमृत विचार। ग्राम कंचनपुरी में मझोला बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में फसल बीमा सुरक्षा की भरपाई करने का अधिकार समितियों को देने समेत कई मुद्दे उठाए। कार्यक्रम में 10 किसानों को सम्मानित किया गया।
 

मंगलवार को समिति के परिसर में आयोजित 37 वें वार्षिक अधिवेशन में अधिवेशन में किसानों ने कृषि से संबंधित समिति से फसल का बीमा का लाभ नहीं मिल पाने व फसल बीमा सुरक्षा की भरपाई करने का अधिकार समितियों को देने की मांग की। वरिष्ठ कांग्रेसी किसान नेता सुखराम मौर्या ने कहा किसानों को फसल बीमा नहीं मिल पा रहा है और खाद लेने के दौरान जबरदस्ती कीटनाशक दवाइयां थोपी जाती है।

मझोला शुगर मिल चालू कराने की मांग की। किसान नेता भजन सिंह राणा ने धान-गेहूं के क्रय केंद्र न लगने की समस्या उठाई। कुछ किसानों ने जिन किसानों की मृत्यु हो चुकी है और उन पर बकाया लोन माफ किया जाए। साथ ही मिट्टी की जांच पर जोर दिया। किसान डीजल कार्ड विशेष सुविधाओं को जोड़ने, डीजल, खाद व कृषि यंत्रों की खरीद पर विशेष सब्सिडी प्रदान की जाए।

उपनेता प्रतिपक्ष विधायक भुवन कापड़ी ने कहा समितियों को अधिकार देकर मजबूत करें। साल में 4 महीने फसल के समय किसानों को बिजली मुफ्त दी जाए। जिला कृषि अधिकारी डॉ. अजय वर्मा, जिला सहायक निबंधक तुलसी बुदियाल ने कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया।

कार्यक्रम में समिति के अधिकारियों ने समय पर लोन जमा करने पर जमौर के किसान अब्दुल रशीद, मोहम्मदपुर भुड़िया के बाबू राम, रूबैल सिंह, अभय भारत सिंह, रामनारायण, करन सिंह, सुखराम सिंह, राजेंद्र पाल शर्मा, महेंद्र कौर, जसवंत सिंह, शाहवान, देवेंद्र कौर, सतनाम समेत कुल 10 किसानों को सम्मानित किया।

संचालन सचिव जितेंद्र शर्मा व अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह पप्पू ने की। इस मौके पर किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष गुरसेवक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह, झनकट सोसायटी अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार, प्रबंधक डीसीबी रोहित बजाज, सचिव सुमित कुमार वर्मा, पूर्व सचिव सुरेश सती, एसके पब्लिक स्कूल प्रबंधक जगजीत सिंह जग्गू, दान सिंह राणा समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, किसान मौजूद रहे।

ताजा समाचार