संभल: 'ट्रेन में मारपीट कर दाढ़ी खींचने की घटना कौम के लिए चैलेंज'

संभल, अमृत विचार। ट्रेन में मुरादाबाद के कारोबारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सांसद ने कहा कि एक आदमी को पकड़कर इस तरह मारना पीटना और उसकी दाढ़ी खींचने की घटना सारी मुस्लिम कौम के लिए चैलेंज है।
सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि अब क्या मुसलमान कौम के अंदर इतनी भी हिम्मत नहीं रही है कि वह उसका बदला ले सके।ट्रेन में जो कुछ हुआ, वह बहुत से लोगों ने देखा। उसका फोटो भी मौजूद है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि इस तरह से जो लोग गैर इंसानी सुलूक कर रहे हैं और मुसलमानों के साथ यह जुल्म और ज्यादती हो रही है।
इस पर वह क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं और यह देश सभी का है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं। अभी हाल ही में ह्यूमन राइट से जुड़ी संस्था की रिपोर्ट आई है, उस पर गौर करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कचहरी में चोरी करते दो युवकों को चौकीदार ने दबोचा