बरेली: 262 महाविद्यालयों की लापरवाही, 21,680 छात्रों पर पड़ेगी भारी

विश्वविद्यालय के बार-बार रिमाइडर के बावजूद कालेजों ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के अंक नहीं किए अपलोड

बरेली: 262 महाविद्यालयों की लापरवाही, 21,680 छात्रों पर पड़ेगी भारी

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की लापरवाही की वजह से हजारों छात्रों का भविष्य संकट में पड़ जाएगा। विश्वविद्यालय के बार-बार रिमाइंडर के बावजूद नौ जिलों के 262 महाविद्यालयों ने बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय वर्ष के 21680 छात्रों के आंतरिक, प्रयोगात्मक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंक अपलोड नहीं किए। ऐसे में अब विश्वविद्यालय बिना अंक के छात्रों का परिणाम जारी करेगा, जिससे इतने छात्र अनुत्तीर्ण हो जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने सभी महाविद्यालयों को पत्र लिखा है और परीक्षा परिणाम रुकने का उत्तरदायी महाविद्यालयों को बनाया है।

विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं से पूर्व महाविद्यालयों को परीक्षाएं आयोजित कराकर अंक अपलोड करने के निर्देश दिए थे। महाविद्यालयों के बार-बार अनुरोध पर विश्वविद्यालय ने कई बार तिथियां भी विस्तारित कीं और 30 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की। इसके बावजूद भी महाविद्यालयों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। परीक्षा नियंत्रक ने सभी महाविद्यालयों को पत्र लिखा है कि बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल जल्द ही घोषित किया जाएगा। 

परीक्षाफल तैयार करने में विश्वविद्यालय को दिक्कत हो रही है, क्योंकि महाविद्यालयों ने अंक अपलोड नहीं किए हैं। इनमें व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंक अधिक हैं। बरेली के 35 महाविद्यालयों के 1852 छात्रों के अंक अपलोड नहीं हुए हैं। इन महाविद्यालयों में बरेली कॉलेज, रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय, साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय, कन्या भ्रूण महाविद्यालय व अन्य हैं। इनके अलावा पीलीभीत के 15, बदायूं के 25, रामपुर के 19, शाहजहांपुर के 27, मुरादाबाद के 40, बिजनौर के 51, अमरोहा के 29 और संभल के 20 महाविद्यालयों ने अंक अपलोड नहीं किए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: 24 करोड़ से बन रहा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, अप्रैल से होगा शुरू