सहारनपुर: रंजिश के कारण आरोपियों ने घर में घुसकर भाई-बहन, बुजुर्ग को किया घायल
On
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के साखन खुर्द गांव में पुरानी रंजिश के कारण तीन लोगों ने घर में घुसकर भाई-बहन और वृद्धा को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आज पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित सुभाष कुमार ने कोतवाली में शिकायत में कहा कि गांव निवासी तीन व्यक्ति अपने कई साथियों को साथ लेकर उसके घर में घुस गए और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि जब मां-बेटे विशाल और बेटी शिवानी ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।
शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सुभाष ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।