Kanpur में लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी पास्टर गिरफ्तार, विदेश से फंडिग की पुलिस कर रही जांच
कानपुर में धर्मांतरण कराने में पास्टर गिरफ्तार।

कानपुर में लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी पास्टर गिरफ्तार हो गया। आरोपी की विदेश से फंडिग की पुलिस जांच कर रही है।
कानपुर, अमृत विचार। लोगों को बहला-फुसलाकर उन्हें संपत्ति और धन का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी को घाटमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चर्च पर पुलिस ने छापा मारा तो यहां से पुलिस के हत्थे स्कूल के सर्टिफिकेट समेत अन्य दस्तावेज हाथ लगे है, जिसके बाद पुलिस पास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम शौर्य अग्निहोत्री ने घाटमपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया नगर के जवाहर नगर स्थित पीएफएमबी. चर्च के पास्टर अनिल मसीह व पास्टर हैलून छात्र-छात्राओं को किताबों के जरिए धर्मांतरण करने की साजिश रच रहे हैं।
जिस पर पुलिस ने चर्च में छापेमारी की तो यहां से पुलिस को जूनियर से लेकर डिग्री कॉलेज तक में चलने वाली किताबें बरामद हुईं। एक स्कूल का सर्टिफिकेट भी पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने चर्च के पास्टर घाटमपुर के राहा गांव निवासी अनिल मसीह को गिरफ्तार कर लिया है।
छापेमारी में बरामद हुईं किताबें
पुलिस को परमेश्वर की पहचान, परमेश्वर अच्छा है, नाइजीरिया की ज्योति, अच्छा गुण शीर्षक की किताबें बरामद हुई है। यहां से प्राइमरी से लेकर पांचवी कक्षा तक की किताबें बरामद हुईं हैं। वही कुछ किताबें जूनियर हाईस्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए तैयार की गई थी। यहां से फ्रेंड मिशन प्रेयर बैंड नाम से कई कागजात मिले है। पुलिस को यहां से रजिस्टर मिला है, जिसमें पुलिस को कुछ फंडिंग के भी साक्ष्य मिले है।
लोगों को देते थे टारगेट, फंडिग के मिले साक्ष्य
पुलिस की पूछताछ में अनिल मसीह ने बताया कि ये कागजात कानपुर डिवीजन के हर महीने के स्टीमेट हैं। यहां पर चर्च में आने वाले लोगों को धर्मांतरण का टारगेट दिया जाता था। वो लोग अपना काम करने के बाद इन्हीं कागजों में अपनी रिपोर्ट बनाकर देते थे, जिसे दक्षिण भारत में स्थित मुख्यालय में भेजा जाता था। गांव-गांव संचालित हो रहे चर्च में लोगों को धर्मांतरण करने का काम तेजी से किया जा रहा था।
अब तक की पुलिस की जांच में पास्टर अनिल मसीह के पास से बरामद दस्तावेजों में विदेशों से फंडिग होने के साथ लोगों को रुपये देने की बात सामने आई है। वहीं एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि चर्च से फार्म बरामद हुए है। जिससे विदेश से फंडिग की जानकारी मिली है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।