लखनऊ : शहर के चार महाविद्यालयों में अभ्युदय का उदय

कालीचरण पीजी कॉलेज, ऐपी सेन गर्ल्स पीजी कॉलेज, सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज में किया गया उद्घाटन

लखनऊ :  शहर के चार महाविद्यालयों में अभ्युदय का उदय

लखनऊ। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी के चार कॉलेजों में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी 'अभ्युदय योजना' कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई है। राजधानी में इसकी शुरुआत लखनऊ विश्वविद्यालय से की गई थी।

इसके बाद शासन की ओर से अन्य संस्थानों में भी इस योजना को चलाने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद संस्थानों की जांच कराई गई और शुक्रवार को शहर के एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, कालीचरण पीजी कॉलेज, नेताजी सुभाषचंद्र बोस महिला महाविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज में सेंटरों का उद्घाटन किया गया। एपी सेन कॉलेज में सेंटर का उद्घाटन मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को यूपीएससी क्रेक करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस मौके पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार, सुनीता सिंह, देवाशीष मुखर्जी, कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सारिका दुबे, लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी, प्रिंसिपल प्रो.रचना श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्रबंध समिति के प्रबंधक अमलेेन्दु दत्ता मौजूद रहे।

वहीं कालीचरण पीजी कॉलेज में केंद्र का उद्घाटन मलिहाबाद विधानसभा की विधायक जयदेवी कौशल ने किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी अवनीश कुमार शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह मौजूद रहीं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि शहर में कालीचरण पीजी कॉलेज में सबसे बड़ा अभ्युदय केंद्र संचालित किया जाएगा। यहां लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेंटर का उद्घाटन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व उपाम लखनऊ के महानिदेशक एल वेंकटेश्वरलू एवं टीएन कौशल सलाहकार अभ्युदय व पूर्व आईएफएस अधिकारी द्वारा किया गया। प्रभारी डाक्टर जय प्रकाश ने बताया कि महाविद्यालय में अब तक इस योजना के अंतर्गत 653 छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी सहित शिक्षकगण व छात्राएं मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : बिजली के तार से भड़की चिंगारी, चंद मिनट में लाखों का स्टॉक जलकर खाक