पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में आईं Nupur Sharma को मिला हथियार रखने का लाइसेंस
नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में आईं बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है। बकौल रिपोर्ट्स, दिल्ली पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए नुपुर को हथियार रखने का लाइसेंस जारी किया है। गौरतलब है, कथित टिप्पणी के बाद नुपुर को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।
ये भी पढ़ें- राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग, तमिलनाडु सरकार ने सौंपा राष्ट्रपति को ज्ञापन
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है। पैगंबर पर नूपुर की टिप्पणी के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। नूपुर शर्मा की ओर से बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
चैनल पर डिबेट के दौरान पिछले साल नूपुर शर्मा ने पैगंबर के बारे में टिप्पणी की जिसको लेकर काफी हंगामा मचा। देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे ने तूल पकड़ा। इस विवाद के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता के पद से हटा दिया। नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारत के कई हिस्सों में हिंसक विरोध भी देखने को मिला।
नूपुर शर्मा ने बाद में अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि उनका कमेंट किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था। नूपुर शर्मा के खिलाफ देश भर में विरोध के बीच, जुलाई 2022 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सख्त टिप्पणी की गई और उन्हें पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।
नूपुर शर्मा देश के अलग- अलग राज्यों मे दर्ज मामलों को एक जगह दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। अगस्त 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकियों पर ध्यान दिया और उनके खिलाफ सभी मामलों को जोड़ दिया ताकि उन्हें उन सभी राज्यों में न जाना पड़े जहां मामले चल रहे हैं।
टीवी चैनल के डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा को लेकर काफी हंगामा और उसके बाद उन्होंने अभी तक मीडिया से दूरी बनाए रखी है। इस विवाद को बीते 6 महीने हो गए और इस बीच नूपुर शर्मा सार्वजनिक मंचों से दूर ही रही हैं।
ये भी पढ़ें- आयकर विभाग ने जब्त किया TMC विधायक के कार्यालय और आवास से भारी मात्रा में नोट