रुद्रपुर: पहले दिन 12 पदों पर दावेदारों ने पेश की दावेदारी

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला मुख्यालय स्थित जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी को लेकर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जिसको लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिला। नामांकन के पहले दिन बुधवार को अध्यक्ष सहित सभी 12 पदों पर दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है, जिसको लेकर चुनाव अधिकारियों ने भी सारी तैयारी कर ली है।
बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में सुबह से ही अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर हलचल देखने को मिली। ऐसे में अधिवक्ता चैम्बर के अंदर चुनाव कार्यालय बन गया। वार्षिक चुनाव को देखते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी सनाउल्लाह खां, सहायक चुनाव अधिकारी सर्वजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह डंग की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी सनाउल्लाह खां ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया दो दिन चलेगी।
बुधवार को अध्यक्ष पद एमपी तिवारी, वीरेंद्र गोस्वामी ने दावेदारी की है। इसके अलावा सचिव पर सर्वेश कुमार, सुशीला मेहता, सचिन गंभीर, उपाध्यक्ष पर सुरेंद्र गिरधर, मुकेश मिश्रा, उपसचिव पर इंद्रपाल सिंह पालीवाल, कमल बड़वाल, उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट विष्णु कुमार मंडल, लेखा परीक्षक पर इंद्रजीत सिंह बिट्टा, कुलवीर सिंह ढिल्लो, कोषाध्यक्ष पर सर्वेश बाबू, अजय कुमार यादव, कमल चिलाना के अलावा वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पर उमा गक्खर, परमिंदर सिंह, शुभम गगनेजा ने नामांकन किया है। गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन दावेदारों की स्थिति साफ हो पाएगी।
चुनाव कार्यक्रम की सूची जारी
दो फरवरी को होने वाले जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी सनाउल्लाह खां ने चुनाव कार्यक्रम सूची जारी कर दी है, जिसके चलते 11 से 12 जनवरी दोपहर दो बजे से चार बजे तक नामांकन, 17 जनवरी को नामांकन प्रपत्रों की जांच, 18 से 19 जनवरी को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी, 20 जनवरी को फाइनल प्रत्याशियों की सूची, दो फरवरी की सुबह नौ बजे से लेकर तीन बजे तक मतदान प्रक्रिया, चार बजे से मतगणना और उसी दिन मतगणना की समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
हर रोज जजी परिसर में दिख रही हलचल
जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अधिवक्ताओं ने विधिक कार्य प्रभावित नहीं हो। इसके लिए दो बजे के बाद का समय नामांकन सहित चुनाव प्रक्रिया के लिए रखा है। ऐसे में जैसे ही दोपहर दो बजते हैं, वैसे ही सभी अधिवक्ता चुनाव कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रचार प्रसार करना शुरू कर देता हैं, जिससे जहां वादकारियों को भी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता वहीं विधिक कार्य भी सुचारु ढंग से चलता है।
580 अधिवक्ता दिलाएंगे प्रत्याशियों को जीत
जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर जितना उत्साह प्रत्याशियों और अधिवक्ताओं में दिख रहा है। उससे ज्यादा जोश उन नये अधिवक्ताओं में देखने को मिला। जो जजी परिसर में अधिवक्ता बनकर प्रेक्टिस कर रहे हैं। सहायक चुनाव अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। इस वर्ष चुनाव में 580 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से दस फीसदी से अधिक महिला अधिवक्ता मतदान करेंगी। यही कारण है कि दिग्गजों के साथ नये अधिवक्ताओं में उत्साह है।