अयोध्या: नहीं खरीदा बच्चों की यूनिफॉर्म तो हो सकते हैं डीबीटी योजना से वंचित
7.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब यूनिफॉर्म के साथ ही अन्य निर्धारित वस्तुएं खरीदनी होंगी। छात्र-छात्राओं की यूनिफॉर्म पहने हुए फोटो शिक्षकों को प्रेरणा डीबीटी एप के माध्यम से अपलोड करनी होगी। इसके लिए शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं।
वहीं बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के जिन अभिभावकों ने डीबीटी की धनराशि मिलने के बाद भी यूनिफॉर्म समेत अन्य वस्तुओं की खरीद नहीं की है, उन्हें आगे से डीबीटी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में कुल 1792 परिषदीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।
काफी संख्या में अभिभावकों ने डीबीटी योजना के तहत मिली 1100 रुपये की धनराशि से यूनिफॉर्म समेत अन्य वस्तुओं की खरीदारी में रुचि नहीं दिखाई थी। पूरे सत्र में छात्र-छात्राएं बिना यूनिफॉर्म के ही विद्यालय आ रहे थे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से बीएसए को पत्र भी भेजा गया है। इस वर्ष डीबीटी योजना के तहत स्वेटर, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग व जूते-मोजे की खरीद के साथ ही स्टेशनरी के लिए सौ रुपये अतिरिक्त जोड़ते हुए 1200 रुपये अभिभावकों के बैंक खाते में भेजे गए हैं।
इस शैक्षिक सत्र में अभी 35 हजार बच्चे ऐसे हैं, जिनके आधार की फीडिंग नहीं हो सकी है। लिहाजा उनको यूनिफार्म समेत अन्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए शासन स्तर से धनराशि बैंक खाते में नहीं पहुंच सकी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: गन्ना लदी ट्राली पलटने से छात्रा व महिला घायल