एमएलसी स्नातक चुनाव: भाजपा प्रत्याशी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने कराया नामांकन

एमएलसी स्नातक चुनाव: भाजपा प्रत्याशी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने कराया नामांकन

बरेली, अमृत विचार। बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने मंगलवार दोपहर कमिश्नरी स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर संयुक्ता समद्दार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त के साथ एमएलसी शिक्षक हरि सिंह ढिल्लों, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, रविंद्र राठौर समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता कमिश्नरी पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कर्ज से परेशान 60 वर्षीय किसान ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

नामांकन के मौके पर भाजपा ने मिशन कंपाउंड में समारोह का आयोजन किया है। जिसमें 9 जनपदों के विधायक, जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे हुए हैं। सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा, बरेली जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार समेत वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे हैं। डॉ जयपाल सिंह को जिताने के लिए एकजुटता दिखाने के लिए भाजपा ने यह कार्यक्रम किया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: इन्हीं खुराफातों ने भरी जवानी में 180 लोगों को कर डाला अपंग