बरेली: 21 से 28 तक होगी इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा, CCTV कैमरे से होगी निगरानी

बरेली: 21 से 28 तक होगी इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा, CCTV कैमरे से होगी निगरानी

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 से 28 जनवरी तक होगी। इस परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार सीसीटीवी से निगरानी रखने का निर्णय रखा गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है। परीक्षा को नकलविहीन और व्यवस्थित ढंग से कराने की रुपरेखा तैयार की जा रही है। इस वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रीय कारागार सहित कुल 130 केंद्र बनाए हैं। इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू कराई जाएंगी जो 28 जनवरी तक चलेंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से इस बारे में सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया गया है। इसमें उन्हें प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने और उसकी रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखने के आदेश दिया गया है। हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर होने वाली प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा के अंक, नैतिक, योग खेल व शारीरिक शिक्षा का ग्रेड और इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं इसी महीने अंतिम सप्ताह तक संपन्न करा ली जाएंगी। परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी जिसकी रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी। सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को यह निर्देश जारी कर दिया गया है-सोमारू प्रधान , डीआईओएस।

ये भी पढ़ें- बरेली: माघ मेले जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने दी बड़ी राहत, दो जोड़ी ट्रेनें की बहाल