इन्वेस्टर्स समिट : पुलिस लाइन में उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर 

पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे पीएम मोदी

इन्वेस्टर्स समिट : पुलिस लाइन में उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर 

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नई दिल्ली से प्लेन से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से वृंदावन योजना के सेक्टर 18 स्थित पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग के रास्ते सेक्टर 15 स्थित आयोजन स्थल पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

10 से 12 फरवरी तक वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां राजधानी में जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन स्थल से लेकर सेक्टर 18 स्थित पुलिस लाइन को भी सजाने की तैयारी चल रही है। मौका है प्रधानमंत्री के आगमन का। इस बार प्रधानमंत्री अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के हैलीपैड पर सीधे उतरेंगे।

यहां से आयोजन स्थल की दूरी मात्र एक से डेढ किलोमीटर है। प्रधानमंत्री पुलिस लाइन से सड़क मार्ग के रास्ते 45 मीटर चौड़ी सड़क से होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। आवास विकास द्वारा 45 मीटर चौड़ी सड़क को बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। पुलिस लाइन से लेकर 45 मीटर चौड़ी सड़क तक कनेक्टिवटी के लिए भी सड़क बनाने का काम जल्द शुरू होगा।

 शहीद पथ पर नहीं लगेगा जाम

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन के लिए शहर में लगभग 10 हजार निवेशक और मेहमान पहुंचेंगे। अधिकांश निवेशक और मेहमान एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए गोमती नगर और अंसल स्थित होटल पहुंचेंगे।

इसके अलावा शहीद पथ पथ ट्रैफिक का आवागमन भी बना रहता है। इसलिए प्रधानमंत्री शहीद पथ से सड़क मार्ग से आने की जगह सीधे हेलीकॉप्टर से आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे। जिससे शहीद पथ पर जाम नहीं लगेगा साथ ही आम जनता को भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : गोमती से निकाला पांच क्विंटल कचरा

 

 

 

ताजा समाचार