भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक 11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक 11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी

नई दिल्ली। भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की बैठक वाशिंगटन में 11 जनवरी को होगी। वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। टीपीएफ दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के मुद्दों को सुलझाने का मंच है। टीपीएफ के पांच केंद्रित समूह - कृषि, निवेश, नवोन्मेषण तथा रचनात्मकता (बौद्धिक संपदा अधिकार), सेवाएं और शुल्क तथा गैर-शुल्क बाधाएं। बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई संयुक्त रूप से करेंगे।

ये भी पढ़ें- इंडियन ऑयल के चेयरमैन होंगे कंपनी के प्रबंध निदेशक भी 

मंत्रालय ने कहा कि गोयल नौ से 11 जनवरी तक न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। टीपीएफ की 12वीं बैठक नयी दिल्ली में चार साल बाद 23 नवंबर, 2021 को हुई थी। मंत्रालय ने कहा, अंतिम मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद कार्यसमूहों को फिर से सक्रिय किया गया था। टीपीएफ व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच लगातार जुड़ाव और व्यापार तथा निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने का मंच है। दोनों देश व्यापार संबंधी मुद्दों पर प्रगति के लिए तत्पर हैं। पिछले साल की बैठक में भारत ने भारतीय निर्यातकों के लिए जीएसपी (सामान्य प्राथमिकता प्रणाली) लाभ बहाल करने को कहा था, जिसपर अमेरिकी पक्ष ने विचार करने का भरोसा दिया था।

ये भी पढ़ें-  अहमदाबाद में नए कार्यालय स्थल की आपूर्ति 400 प्रतिशत बढ़ी, एनसीआर, मुंबई में घटी: रिपोर्ट

 

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत